विकास में खानपुर उत्तराखंड की अग्रणी विधानसभा: चैंपियन, खानपुर विधायक व सदस्य जिला पंचायत रानी देवयानी ने कई सड़कों का लोकार्पण और मार्गों का शिलान्यास किया

रुड़की/ लंढौरा। वरिष्ठ विधायक, कुँवर प्रणव चैंपियन एवं वरिष्ठ सदस्या ज़िला पंचायत, रानी देवयानी सिंह संयुक्त रूप से 9.00 करोड़ की लागत की सड़कों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये गए । इनमें से 8 ग्रामीण तथा 5 नगरीय क्षेत्र के मार्ग हैं। लगभग ₹ 4.30 करोड़ के 8 कार्यों के शिलान्यास हैं , तथा इतने ही लगभग ₹ 4.80 करोड़ के 5 विकास कार्यों के लोकार्पण हैं। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार रानी देवयानी का स्वागत किया । इस अवसर पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि क्षेत्रवासियों को विकास की बड़ी सौगात दी गई है । जिससे कि आज का दिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया है। इतनी अधिक कार्य होने से क्षेत्र के लोग प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर खानपुर उत्तराखंड की अग्रणी विधानसभा है। यहां पर इसी तरह से विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। विकास कार्यों के साथ ही क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रयास निरंतर जारी है। ताकि क्षेत्र का युवा आत्मनिर्भर बने इसके लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं से ऋण दिलाकर स्वरोजगार स्थापित कराने की योजना पर भी कार्य हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र की मोदी और राज्य की तीरथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है। आज धरमुपुर-सिकंदरपुर मार्ग का लोकार्पण किया गया, इसकी लागत लागत 2.13 करोड़ है।लक्सर-भुरनी-सहीपुर मार्ग का लोकार्पण , लागत 1.57 करोड़
है। सोलानी पुल से कुऑंखेड़ा मार्ग का लोकार्पण , लागत 1.18 करोड़ । खानपुर-लक्सर मार्ग से धरमुपुर मार्ग का लोकार्पण , लागत 67 लाख । पुरकाजी-लक्सर मार्ग से
ब्राह्मणवाला मार्ग, लागत 49 लाख। पौडोवाली से गिद्धावाली ईंट खड़ंजा मार्ग , लागत 47 लाख । टांडा जलालपुर से खेतों की ओर खड़ंजा मार्ग , लागत 15 लाख। सहीपुर से सिकंदरपुर ईंट खड़ंजा मार्ग , लागत 12 लाख
है। शहरी क्षेत्र में गंगा एन्क्लेव कॉलोनी में आंतरिक सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, 73 लाख
। नंदा कॉलोनी के आंतरिक मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, 58 लाख। दुर्गा कॉलोनी के आंतरिक मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, 45 लाख। अशोक नगर के आंतरिक मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, 36 लाख। भारत कॉलोनी के आंतरिक मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, 28 लाख है। मार्गो के शिलान्यास और सड़कों के लोकार्पण के दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जन समस्याएं भी सुनी और काफी समस्याएं अधिकारियों को फोन कर मौके पर ही निस्तारित भी कराई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *