लक्सर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को बांटी गई बिरयानी, मुकदमा दर्ज
रुड़की । लक्सर से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थकों ने सुल्तानपुर में मतदाताओं के घर-घर जाकर बिरयानी बांटनी शुरू कर दी। किसी ने इसकी सूचना चुनाव की निगरानी को बनी एफएसटी टीम को दे दी। टीम प्रभारी रविंद्र सैनी मौके पर पहुंच तो वहां बिरयानी बंटती मिली। टीम ने पूरी रिकार्डिंग करने के बाद कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में सुल्तानपुर निवासी मुजफ्फर, डॉ. शहनवाज व शहफुल को नामजद करते हुए करीब दो सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, दूसरी एफएसटी टीम के प्रभारी डॉ. नीशू कुमार ने भी सुल्तानपुर में बिना अनुमति चुनावी सभा करने के मामले में पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने सुल्तानपुर के सत्तार पुत्र मौहम्मद शफी व सनव्वर पुत्र यासीन को नामजद करते हुए कुल 40 लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।