सुनहरा के वट वृक्ष पर यज्ञ कर शहीदों को याद किया
रुड़की । सुनहरा स्थित वट वृक्ष पर शहीदी दिवस पर आर्य समाज नंद विहार और शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया। यज्ञ के साथ वीर रस, भजनों, प्रवचनों के माध्यम से शहीदों का स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि आजादी हमें तमाम शहीदों के बलिदान के कारण मिली है। हमें श्रद्धांजलि सभा में यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके द्वारा किए गए त्याग और बलिदान को हम स्मरण करते हुए अपने राष्ट्र की तरक्की और उत्थान के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, गंगहनर इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने भी शहीदों को नमन किया। विधायक ने कहा कि संगठन शहीदों के बलिदान दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आने वाली पीढ़ी को इतिहास बताने का काम कर रहा है। संयोजक हरपाल सिंह सैनी ने कहा कि देश के खातिर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर स्वामी यज्ञ मुनि, घनश्याम प्रेमी, चेतराम आर्य, प्रमोद कुमार,संजय अरोड़ा, चौधरी जगपाल, अरुण कुमार, महेंद्र काला, पप्पू कश्यप, सतीश धीमान, हरपाल सिंह सैनी, सुरेंद्र सैनी, स्वामी योग मुनि सरस्वती, जगमोहन पटवा आदि मौजूद रहे।