विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर क्षेत्र के विकास के लिए मांगा बजट, शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यों पर चर्चा की तथा कुछ नए प्रस्ताव देकर उन्हें शीघ्र कराए जाने की मांग की

देहरादून । रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत से देहरादून स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर अपने क्षेत्र रानीपुर विधानसभा के विकास कार्यों पर चर्चा की तथा कुछ नए प्रस्ताव माननीय मंत्री को देकर उन्हें शीघ्र कराए जाने की मांग की है।विधायक ने शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत को बताया कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह बड़े नाले बनवाए जाने की आवश्यकता है। जिससे कि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। विधायक आदेश चौहान ने नई कालोनियों में नाले और नालियां बनवाने के साथ ही सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए भी बजट मांगा है । जिसमें उन्होंने शहरी विकास मंत्री को बताया कि नई कालोनियों में बहुत सारी नई सड़के बननी है । वहां का ड्रेनेज सिस्टम भी नए सिरे से तैयार होना है। इसीलिए कालोनियों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किए जाने की आवश्यकता है। कई जगह पर नए पार्क बनने हैं और पुराने पार्कों को संवारा जाना है । इसके लिए भी जल्द से जल्द बजट स्वीकृत होना जरूरी है। विधायक ने शहरी विकास मंत्री को बताया कि शिवालिक नगर के पालिका के साथ ही हरिद्वार नगर निगम के कई वार्ड भी रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। यहां पर सैनिटाइज का कार्य निरंतर करा रहे हैं। वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है। इसके लिए वह वार्डो में निशुल्क शिविर आयोजित कर रहे हैं। शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत ने विधायक से विकास का मसौदा लेकर उन्हें भरोसा दिया है कि उनके द्वारा प्रस्तावित सभी विकास कार्यों को जल्द स्वीकृत कराया जाएगा। विकास में बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी । शहरी विकास मंत्री ने विधायक आदेश चौहान को आश्वस्त किया है कि शहरी विकास से संबंधित जितने भी कार्यक्रम योजनाएं हैं। उनका उनके क्षेत्र में तेजी से संचालन और क्रियान्वयन होगा। विधायक आदेश चौहान ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का गरीबों के लिए राशन वितरण की व्यवस्था कराए जाने पर आभार जताया और कहा है कि यह उनका जनहित में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *