बोर्ड बैठक स्थगित किए जाने से नाराज पार्षदों ने मेयर के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा बोर्ड बैठक को स्थगित करने से शहर का विकास रुका है, सफाई कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का कार्य भी अधर में लटक गया

रुड़की । बोर्ड बैठक स्थगित किए जाने से नाराज पार्षदों ने मेयर के खिलाफ चंद्रशेखर चौक पर प्रदर्शन किया। पार्षद तीस जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक को स्थगित करने पर सवाल उठा रहे हैं। पार्षदों का आरोप है कि बोर्ड बैठक को स्थगित करने से शहर का विकास रुका है। वहीं बोर्ड बैठक न होने से सफाई कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का कार्य भी अधर में लटक गया। रुड़की नगर निगम के मेयर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मेयर ने तीस जुलाई को बुलायी बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया। बैठक को स्थगित करने के फैसले से पार्षदों में नाराजगी है। मेयर के इस फैसले ने खफा पार्षदों ने बुधवार को चंद्रशेखर चौक पर मेयर के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्षद नितिन त्यागी ने कहा कि पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों को तीस तारीख को होने वाली बोर्ड बैठक में उनकी वेतन वृद्धि की मांग का प्रस्ताव पास करने का आश्वासन दिया था। लेकिन मेयर ने अचानक बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया। जिससे लगता है वो हड़ताल खत्म होने देना नहीं चाहते और न ही सफाई कर्मचारियों के हित के बारे में सोच रहे हैं। वरिष्ठ पार्षद रविंद्र खन्ना ने कहा कि इस प्रकार बोर्ड बैठक को स्थगित कर उन्होंने विकास कार्यों को अवरुद्ध किया है। पार्षद आशीष अग्रवाल का कहना है कि बिना किसी कारण के बोर्ड बैठक को स्थगित कर मेयर केवल निरंकुशता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि पार्षदों को मंजूर नहीं है। मेयर के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में पार्षद हेमा बिष्ट, पार्षद धीराज सैनी, पार्षद प्रमोद पाल, पार्षद नितिन त्यागी, पार्षद आशीष अग्रवाल, पार्षद रविंद्र खन्ना के अतिरिक्त संजीव तोमर, कुलदीप तोमर, हरीश शर्मा, विजय सिंह रावत, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *