राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद ने केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की, कहा जन सुरक्षा की खातिर ऐसे सेंटर अन्य क्षेत्रों में भी किए जाएं संचालित

रुड़की । गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री यतीश्वरानंद एवं शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने संयुक्त रूप से कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गन्ना मंत्री ने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में संचालित हेल्पिंग हैंड कोविड- केयर सेंटर की बेहतर व्यवस्था पर यहां सेवा दे रहे चिकित्सकों और स्वयं सेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा संचालित कोविड-19 केयर सेंटर वाकई एक मॉडल है। इस मॉडल को देशभर में अपनाया जाना चाहिए। यदि ऐसी व्यवस्थाएं हो तो निश्चित रूप से जनता को त्वरित मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध होगी। मंत्री ने कहा कि यहां की व्यवस्था की अच्छी है बिल्डिंग काफी अच्छी है और सभी स्वयंसेवक अच्छी भावना से काम कर रहे हैं। केयर सेंटर को संचालित करने वाले विधायक प्रदीप बत्रा की भी सोच बहुत अच्छी है । इसीलिए यहां पर बेहतर कार्य निरंतर जारी है। लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने मंत्री को बताया कि पिछले 1 माह से लगातार इसमें कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा है तथा इसी के साथ-साथ यहां पर टेस्टिंग ,आइसोलेशन तथा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है । अब तक लगभग 5000 से ज्यादा लोगों का निशुल्क टेस्ट तथा 2000 लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ साथ 500 आयुष किट सैनिटाइजेशन एवं मास्क का वितरण भी लगातार किया जा रहा है । जिससे रुड़की की जनता को बहुत लाभ हुआ है। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंत्री यतीश्वरानंद को ज्ञापन दिया कि कोविड सेल से रेफर किए गए मरीजों को तत्काल अन्य अस्पताल में बेड की व्यवस्था मिल सके । इसके लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कोविड- से लड़ने हेतु प्रयास कर रही है। प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने भी कोविड-19 केयर व्यवस्थाओं की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा हेतु ऐसे सेंटर सभी क्षेत्रों में संचालित होने चाहिए। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने एक नई पहल शुरू की है जो कि पर्यावरण की दृष्टि से बेहद सराहनीय है । सेंटर से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे प्रत्येक व्यक्ति को पीपल का पौधा दिया जा रहा है तथा उनके द्वारा भी यह आश्वासन दिया जा रहा है कि वह इस पौधे को रोप कर उसकी देखभाल करेंगे । जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित कर सकें। इस अवसर पर महापौर गौरव गोयल, झबरेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, सीएमओ हरिद्वार झा, सीएमएस डॉ संजय कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, रवि प्रकाश,आलोक गर्ग ठाकुर संजय सिंह, संजय सैनी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *