अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आशाओं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, मेयर गौरव गोयल ने कहा कोरोना काल में आशाओं कार्यकर्ताओं ने दिया महत्वपूर्ण योगदान

रुड़की । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में आशाओं का सम्मान किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल, शहर विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय कंसल ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा कार्यकत्रियों कोरोना काल में दिया गया योगदान महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि आशाएं दिन-रात मेहनत करके सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाती हैं।मेयर गौरव गोयल द्वारा ब्लॉक स्तर पर दर्जनों आशाओं को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती शालिनी चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच डी शाक्य,डॉ.अजय कुमार, आशुतोष भट्ट,डॉ.विक्रांत सिरोही के अलावा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनय कुमार,सुनीता प्रजापति, ललिता धीमान,संगीता चौहान,श्रीमती शालू, शरणजीत,श्रीमती मिथलेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *