उत्तम शुगर मिल किसानों के गन्ने का भुगतान किया, करीब 11 करोड़ का चेक शुगर मिल प्रशासन की ओर से गन्ना समिति को सौंपा गया, जल्द धनराशि किसानों के खातों में पहुंचा दी जाएगी

रुड़की । उत्तम शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2019-20 में किसानों से खरीदे गए गन्ने का बकाया 16 दिन का भुगतान कर दिया है। करीब 11 करोड़ का चेक शुगर मिल प्रशासन की ओर से गन्ना समिति को सौंपा गया। जल्द ही यह धनराशि किसानों के खातों में पहुंचा दी जाएगी। बुधवार को उत्तम शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2019- 20 का किसानों का गन्ना भुगतान कर दिया गया। शुगर मिल प्रशासन द्वारा 7 नवंबर से 22 नवंबर तक 16 दिन का भुगतान समिति को सौंपा गया है। शुगर मिल प्रशासन ने कहा है कि किसानों का भुगतान समय से हो इसके लिए शुगर मिल लगातार प्रयास कर रहा है। बुधवार को उत्तम शुगर मिल के केन मैनेजर अनिल सिंह समिति के पास चेक लेकर पहुंचे जहां पर उन्होंने लिब्बरहेडी गन्ना विकास समिति को 11 करोड़ से अधिक के चेक सौंपा। इसमें बताया गया है कि यह कुल 16 दिनों का भुगतान है। इस अवसर पर समिति सभापति के प्रतिनिधि एवं समिति डायरेक्टर सुशील राठी के अलावा समिति सचिव जय सिंह आदि मौजूद रहे। समिति सचिव जय सिंह ने बताया कि शुगर मिल से प्राप्त हुए भुगतान को जल्द ही किसानों के खातों में पहुंचा दिया जायेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *