भेल का निजीकरण नहीं होगा, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिया रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान को आश्वासन, कहा किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा भेल का निजीकरण

हरिद्वार । नवरत्न भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के निजीकरण को लेकर चल रही अफवाहों एवं भेल से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एवंविधायक रानीपुर आदेश चैहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावेडकर के साथ दिल्ली में उनके आवास पर बैठक कर इन विषय पर वार्ता की। बैठक के दौरान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहाकि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स का किसी भी सूरत में निजीकरण नहीं किया जाएगा। अपितु केंद्र सरकार भेल की स्थिति सुधारने और उसे और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही सामने आएंगे। भेल एजुकेशन मैनेजमेंट बोर्ड के शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के बाद माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी शिक्षक व कर्मचारी को उसकी सेवा अवधि से पूर्व हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद भेल चेयरमैन नलिन सिंगल एवं डायरेक्टर मानव संसाधन अनिल कपूर को इस विषय में आवश्यक कड़े निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने अवगत कराया कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने घोषणा की थी कि भेल का निजीकरण नहीं किया जायेगा। मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बैठक में सारा विषय स्पष्ट करते हुए कहा कि भेल के निजीकरण का कोई विचार सरकार का नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार निरन्तर भेल को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। बैठक में केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक आदेश चैहान ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से पूरे देश में भेल की सभी इकाइयों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, मजदूरों एवं उनसे जुड़े लाखों लोगों को प्रसन्नता होगी। असमंजस का वातावरण समाप्त होगा जिससे निश्चित ही सभी अधिकारी, कर्मचारी व मजदूर अपनी पूरी सामर्थ का उपयोग भेल को आगे बढ़ाने में करेंगे। विधायक आदेश चैहान ने बताया कि अभी तीन दिन पूर्व भेल हरिद्वार के सभी श्रमिक संगठनों ने उनसे मिलकर इस विषय में एक ज्ञापन उन्हें दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस विषय को पूरी गम्भीरता से केन्द्रीय मंत्रीयो के सामने रखा है। केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक आदेश चैहान के साथ बृजेश शर्मा पूर्व विधानसभा संयोजक, अतुल वशिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष, सुरेश चैहान, संजय सैनी, ठाकुर विनय प्रताप सिंह, नितिन चैहान भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *