परमेश्वर पवित्र ज्योति समाज सेवा संस्थान की ओर से गरीब,असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए

धनौरी । धनौरी के जसवावाला व तेलीवाला, गांव में परमेश्वर पवित्र ज्योति समाज सेवा संस्थान की ओर से गरीब,असहाय लोगों के लिए एक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था की ओर से गरीब लोगों को कंबल वितरण किये किए गए। संस्था ने उक्त गांवों में लगभग 520 लोगों को कंबल वितरण किए। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष छत्रपाल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का कार्य है हमें समाज में अपने आसपास रह रहे गरीब लाचार असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए हमारी संस्था गरीब, लाचार एवं निम्न वर्ग के लोगों की सेवा के लिए हर समय तत्पर है। यह हम सबका कर्तव्य भी बनता है कि समाज में रह रहे ऐसे लोगों की मदद की जाए। हमारी संस्था अनेक सहायता कर्म कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे समाज में निम्न वर्ग के लोगों की मदद की जा सके। संस्था के उपाध्यक्ष कवँरपाल सिंह ने बताया कि हमारी संस्था बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई स्कील डवलपमेंट योजना से हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण भी दे रही हैं। इस अवसर पर संस्था की ओर से तीन माह का हाउस वायरिंग प्रशिक्षण पूरा कर चुके 20 छात्रो को सर्टिफिकेट भी वितरण किए गए। इस मौके पर संजीत कुमार, सत्यवीर, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *