इमलीखेड़ा, रामपुर,पाड़ली और ढंडेरा नगर पंचायत में सम्मिलित हुई ग्राम पंचायत के लोग अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र व डीपीआरओ कार्यालय से पूरा ब्योरा ले सकते हैं और उप जिलाधिकारी के यहां 1 सप्ताह के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव, उत्तराखण्ड शासन, शहरी विकास अनुभाग-3 की अनन्तिम अधिसूचना संख्या 477(2) दिनांक 26.02.2021 के द्वारा नगर पंचायत पाडली गुर्जर, अनन्तिम अधिसूचना संख्या 478(2) दिनांक 26.02.2021 के द्वारा नगर पंचायत रामपुर, अनन्तिम अधिसूचना संख्या 482(1) दिनांक 26.02.2021 के द्वारा नगर पंचायत ईमलीखेड़ा तथा अनन्तिम अधिसूचना संख्या 480(1) दिनांक 26.02.2021 के द्वारा नगर पंचायत ढण्डेरा तहसील रूड़की जिला हरिद्वार के गठन की अनन्तिम अधिसूचना निर्गत की गयी है। शासन की उपरोक्त अनन्तिम अधिसूचनाओं के संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त नगर पंचायतों में आने वाले क्षेत्रों की जानकारी कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी रूड़की/नारसन, कार्यालय उप जिलाधिकारी रूड़की एवं कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार से कर सकते हैं। इस संबंध में सुझाव एवं आपत्ति सात दिन के अन्दर अर्थात् दिनांक 11.03.2021 तक अपने नजदीकी उक्त किसी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *