कैप्टन सतीश शर्मा की अस्थियां गंगा में विसर्जित, हरिद्वार कांग्रेस के कई नेता अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद रहे

हरिद्वार । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कैप्टन सतीश शर्मा की अस्थियां शनिवार को पौराणिक ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित किया गया। कैप्टन का गोवा में निधन हो गया था। हरिद्वार कांग्रेस के कई नेता अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद रहे। कैप्टन सतीश शर्मा की अस्थियों को लेकर उनके बेटे समीर शर्मा परिजनों के साथ हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचे। जहां उनके तीर्थ पुरोहित पवन पाराशर द्वारा गंगा में अस्थि विसर्जन कार्य संपन्न कराया। कैप्टन सतीश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के काफी करीबी माने जाते थे और राजीव गांधी ही उन्हें सक्रिय राजनीति में लेकर आए थे। तब से अब तक कैप्टन सतीश ने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा था। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ओपी चौहान, राजवीर चौहान, रवि बहादुर, रवि कश्यप, अंशुल श्रीकुंज, रोशन लाल, अनिल शर्मा, आशीष गोस्वामी, मधुकांत गिरी, अम्बिका पांडेय, बीएस तेजियान, उदयवीर सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *