पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद समेत 300 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज, कोरोना गाइड का पालन न करने पर सिडकुल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

हरिद्वार । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की ओर से कामगारों के शोषण के विरोध में निकाली गई परिक्रमा यात्रा में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन न करने पर पुलिस ने हरीश रावत, विधायक ममता राकेश, फुरकान अली समेत 300 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकदमा सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला की ओर से सिडकुल थाने में आपदा प्रबंधन की धाराओं में दर्ज किया गया है। बीते शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बढ़ती बेरोजगारी समेत कई बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं से साथ सिडकुल में परिक्रमा यात्रा निकाली थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर कर्मचारियों का शोषण, श्रम कानूनों को कमजोर करने, छोटे-छोटे उद्योगों को बर्बाद करने समेत कई आरोप लगाए और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल परिक्रमा की थी। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग किया था। एसओ का कहना है कि परिक्रमा यात्रा में शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया। न ही सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया। इस कारण कोविड-19 संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली, सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरणपाल वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर चौहान और 300 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *