खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने गांवों में वितरित की औषधि व दवाइयों की किट, बोले- किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, पूरे क्षेत्र में पहले ही बढ़ा दी गई मेडिकल सुविधाएं

लंढौरा । खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कोरोना संक्रमण में खानपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों को हर स्तर पर राहत पहुंचाने के प्रयास में लगे हैं। उनके द्वारा दूरदराज के गांवों में सैनिटाइज कराया जा रहा है और लोगों को किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। वैक्सीनेशन और टेस्ट के लिए आम ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य विधायकों और उनके सहयोगी कर रहे हैं। शनिवार को
सुदूर ग्रामीण अंचलों के दूरस्थ ग्रामों में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा कोविड- 19 के खिलाफ जंग में औषधि व दवाइयों की “कोरोना-किट” ग्रामीणों में वितरित की गईं । इस अवसर पर वरिष्ठ ज़िला पंचायत सदस्य रानी देवयानी , अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन कुँवर दिव्य प्रताप एवं महिला मोर्चा भाजपा मंडलाध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह अन्य सहयोगी भी साथ रहे। दल्लावाला, नाईवाला, चंदपुरी खुर्द, चंदपुरी कलां, माडाबेला, तुगलपुर, खानपुर, डेरियों, पौडोवाली, कानेवाली, डोमनपुरी, कलसिया , बालावाली आदि ग्रामों में हमने ग्रामीणों को “कोरोना नियंत्रण किट” का वितरण किया। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें कोई किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी पूरे क्षेत्र में मेडिकल सुविधाएं पहले ही बढ़ा दी गई हैअब सभी को सैनिटाइजर और किट उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही “सनिटीजिंग मशीन” भी क्रय करेंगे , जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा । अभी तक नगरीय क्षेत्रों को सेनीटाइज किया गया है। विधायक ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर भी रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा है कि सरकारी मशीन कोरोना संकटकाल में काफी अच्छा कार्य कर रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *