पंजाब में पहली बार कोई दलित मुख्यमंत्री बना है, कांग्रेस ही दलितों की सच्ची हितैषी पार्टी: सुशील पेंगोवाल, चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने पर अनुसूचित जाति ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

हरिद्वार । चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हरिद्वार के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। बीएचईएल सेक्टर 1 रविदास मंदिर में कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं पंजाब के प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जाति वर्ग के लोगों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष सुशील पेंगोवाल ने कहा कि पंजाब में पहली बार कोई दलित मुख्यमंत्री बना है। इसके लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हरीश रावत को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। ऐसा निर्णय लेकर देश में एक संदेश देने का काम किया है। दलित शुरू से ही कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था रखते हैं। यह संदेश पूरे देश में जाना जाएगा और कांग्रेस से जो दूर हुए दलित वोटर हैं। वो भी कांग्रेस के पास आएंगे क्योंकि अब विश्वास हो गया है कि कांग्रेस ही दलितों की सच्ची हितैषी पार्टी है। कार्यक्रम का संचालन तीर्थ पाल रवि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी रोशन लाल जिला पंचायत सदस्य, तीर्थ पाल रवि, सीपी सिंह जयपाल सिंह जगपाल सिंह, मेहर सिंह चीफ साहब, विशाल राठौर अरविंद चंचल नरेश चनियना, मनोज जाटव राजेंद्र जाटव, सुनील कुमार महानगर अध्यक्ष विभाग विपिन पवल, नितिन तस्वर, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मनजीत नौटियाल, कुशल पाल राजेंद्र छुटेला, डॉक्टर कुंवर पाल, श्यामसुंदर प्रधान जोगिंदर कुमार सत्यपाल शास्त्री रणवीर सिंह, अमरदीप रोशन प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस, विशाल वालिया भूपेंद्र कुमार राजेंद्र भवर, बी पी एस टिज्यान आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *