सुल्तानपुर में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोगो ने मार्च निकाला, ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज के माध्यम से एसडीएम लक्सर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की

लक्सर । सुल्तानपुर में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रैली निकाली। इसके बाद ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज के माध्यम से एसडीएम लक्सर को ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने की मांग की। चौकी इंचार्च के आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौट आये।सुल्तानपुर में गंगा से सटे बड़े क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चलता है। जहां से खनन सामग्री की चोरी कर हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में उसकी बिक्री की जाती है। साथ ही गन्ना मिल के तोल केंद्रों से भी गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन गन्ना मिल तक जाते हैं। इसके चलते खनन सामग्री व गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों को सुल्तानपुर से गुजरना पड़ता है। सुल्तानपुर में तंग गालियां होने से वहां इन वाहनों से हादसे होते रहते हैं। इसके चलते ग्रामीण लगातार दिन में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। रविवार को भी ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोगों ने बड़ी मस्जिद से अली चौक तक पैदल मार्च निकाला। ग्राम प्रधान पति शादाब अली, मुसर्रत, कलाम, मतलूब, मेहरबान, दानिश, खुर्रम, बृजमोहन सिंह, नसीम अहमद, कुर्बान अली ने बताया कि दो दिन पहले ही खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन ने एक युवक के पैरों को कुचल दिया। हादसे के बाद युवक के दोनों पैर काटने पड़े, तंग गलियों से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन समय पर नियंत्रित नहीं हो पाते इसके चलते हादसे होते हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राठी के माध्यम से एसडीएम लक्सर को ज्ञापन भेजकर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने की मांग की है। चौकी प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौट आये। मार्च में जावेद, आजम अली , मेहरबान, मोनू , तय्यब अली, उस्मान अली, कुर्बान अली, इसरार अहमद, शाहनवाज अली, इरशाद अली आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *