राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग, कहा कंगना का बयान झूठ और भ्रमित करने वाला, हो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। समिति पदाधिकारियों ने बुधवार को एडीएम पीएल शाह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल पर भारत की आजादी को अंग्रेजों की भीख कहा था। साथ ही उन्होंने देश को वास्तविक आजादी को 2014 बताया था। उन्होंने कहा कि कंगना का बयान झूठ और भ्रमित करने वाला है। इस बयान से देश की नई पीढ़ी के बच्चों में देश के स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों के प्रति असम्मान की भावना पैदा होगी। समिति के उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने बताया कि देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए कंगना से पद्मश्री का पुरस्कार तत्काल वापस लेना चाहिए। मौके पर संरक्षक भारत भूषण विद्यालंकार, सुभाष घई, सुरेंद्र कुमार सैनी, मुरली मनोहर, जितेंद्र रघुवंशी, धर्मवीर धींगरा, नवीन शरण निश्चल, गोपाल नारसन, नरेश कुमार वर्मा, अशोक टंडन, यशपाल सिंह, अशोक कुमार चौहान, सुभाष चौहान, राकेश कुमार चौहान मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *