जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिला योजना समिति की बैठक की तैयारियों के संबंध में चर्चा की, आगामी 10 अगस्त को प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित होगी बैठक

हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आगामी 10 अगस्त को सीसीआर सभागार में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व विचार विमर्श बैठक जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार मे की। बैठक में सभी सदस्यों से आगामी जिला योजना बजट को विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सीडीओ व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सभी सदस्यों को इस वर्ष कोरोना संकट के चलते बजट आवंटन के लिए राज्य सरकार के शासनादेश से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के चलते असामान्य परिस्थतियों के चलते व सीमित संसाधनों के मद्देनजर नवीन निर्माण कार्यों को जिला योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस वर्ष चिकित्सकीय सुविधाओं तथा रोजगार स्वरोजगार पर के लिए विशेष जोर दिया गया है। किन्तु पेयजल किल्लत, जल भराव, बाढ़ आदि की समस्याओं को देखते हुए जिला स्तर विचार किय जा रहा है। बैठक जिला योजना के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले मे होने वाले सडको के नव निर्माण कार्या के संबंध में जनहित में आवश्यक बताया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन हित में जो भी प्रस्ताव आयेगा उसेे शासन को भेजा जायेगा उसके उपरान्त गुण दोष के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *