आर. सी. पी. काॅलेज में डाॅ. इंम्बैन्जी जार्ज निदेशक एवं डिम्लोमेट, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का किया गया स्वागत
रुड़की । आर०सी०पी० यूनिवर्स, रूडकी संस्थान में डा० इंम्बन्जी जार्ज निदेशक एवं डिम्लोमेट, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का संस्थान के छात्र / छात्राओं, समस्त कालेजो के निदेशक, प्राध्यापको एवं अध्यापकों द्वारा भव्य स्वगत किया गया। इसके उपरान्त संस्थान के सेमिनार कक्ष में डा० इंम्बन्जी जार्ज ने कनाडा देश के ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय के विभिन्न कोसो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं एडमीशन लेने के सही तरीके के बारे में बताया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न कालेजो से उपस्थित छात्र / छात्राओ ने आर०सी०पी० संस्थान के सेमिनार कक्ष में अपने-अपने कोर्स एवं एडमिशन संबंधी जिज्ञासाओ की जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर डा० इंम्बैन्जी जार्ज निदेशक एवं डिम्लोमेट, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा ने बताया कि यहाँ छात्र / छात्राओ की भविष्य संबंधी जानकारी देने के लिए वे आर०सी०पी० यूनिवर्स से प्रेरित हुए । यहाँ पर छात्र / छात्राओ की बडी संख्या व एडमिशन संबंधी जिज्ञासा को दूर कर वह बहुत प्रफुल्लित हुए ।इस अवसर पर आर०सी०पी० के मैनेजिंग ट्रस्टी डा० अश्वनी कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर एन०के०चौधरी, ट्रस्टी डा० सुधीर, कैम्पस, कुलसचिव दिनेश सिंह नेगी, संस्थान के समस्त कालेजो डायरेक्टर व प्रिसिपल, समस्त प्राध्यापक एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे। आर०सी०पी० यूनिवर्स ने अन्त में डा० इंम्बैन्जी जार्ज निदेशक एवं डिम्लोमेट, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का आभार व्यक्त किया तथा आर०सी०पी० यूनिवर्स संस्थान में आकर एडमिशन संबंधी जानकारी प्रदान करने का धन्यवाद किया।