शिक्षा अधिकारी ने स्कूल खोले जाने के संबंध में विद्यालय का निरीक्षण किया, सैनिटाइजर व्यवस्था एवं तैयारियां का जायजा लिया

रुड़की । विद्यालय में कक्षा 10 और 12 की कक्षाएं पुनः 02 नवम्बर 2020 से आरम्भ किये जाने के संबन्ध में आज श्री हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा छात्र-छात्राओं की कोविड- 19 (कोरोना वायरस) से सुरक्षा के प्रबन्धों का लगभग एक घन्टे तक विद्यालय के प्राथमिक और उच्च संभाग के प्रत्येक कक्ष (वी0टी0पी0 और अटल टिंकरिंग लैब सहित) एवं विद्यालय प्रांगण का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में विद्यालय की सैनेटाईजेशन आदि व्यवस्था की जाँच की गई। अधिकारी महोदय द्वारा अध्यापक-अध्यापिकाओं की बैठक ली गई और शिक्षण कार्य से सम्बन्धित दिशा-निर्देश भी दिये गये। प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने सभी दिशा-निर्देशों का गम्भीरतापूर्वक पालन करने का आश्वासन दिया। अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय में मीड -डे -मील योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन किचन कम स्टोर का निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सर्वशिक्षा अभियान के अवर अभियन्ता, अनिल चौधरी भी उपस्थित रहें उपरोक्त निरीक्षण पूर्णतः सफल रहा। निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *