रानीपुर कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, वक्ता बोले- भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान

शिवालिक नगर । रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि वे जनसेवा के लिए विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। विधानसभा क्षेत्र का विकास कर रानीपुर को आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है। शुक्रवार को शिवालिक नगर में खोले गए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से गरीब मजदूर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भेल सहित तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। जबकि निजी क्षेत्र में छंटनी के चलते लोग बेरोजगार हो रहे हैं। जनता महंगाई व बेरोजगारी के चलते परेशान है। मजदूरों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के कारखानों में श्रमिकों से 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है। इसके बावजूद श्रमिकों को न्यूनतम वेतन भी प्राप्त नहीं हो रहा है। राज्य की भाजपा सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि जनता ने समर्थन दिया तो श्रमिकों की समस्याएं दूर करने के साथ युवाओं को रोजगार दिलाना उनका मकसद है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं। सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में भी नाकाम रही है। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राव आफाक अली, वरुण बालियान, यशवंत सैनी, नरेश सेमवाल, अशोक उपाध्याय, दिनेश वालिया, सुमित भाटिया, ओपी चौहान, संगम शर्मा, नीरज चौहान, संजीव चौधरी, राजेंद्र कुमार, कैलाश प्रधान, बीएस तेजियान, अनीस कुरैशी, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, नईम कुरैशी, चौधरी गुलबीर सिंह, संतोष चौहान, अशोक शर्मा, धर्मपाल ठेकेदार, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *