बरसात से पूर्व नगर निगम में नालों की सफाई का कार्य तेज, मेयर गौरव गोयल ने कहा तेजी से नालों की सफाई की जा रही है, जलभराव की समस्या से निजात दिलाना प्राथमिकता

रुड़की । वर्षा ऋतु के निकट आने के पूर्व नगर के सभी छोटे-बड़े नालों के सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया जाएगा,जिसे लेकर मेयर गौरव गोयल तथा निगम के अधिकारियों के द्वारा इस कार्य को युद्ध स्तर पर डेढ़ माह पूर्व आरंभ कर दिया गया था। आशा है मानसून के आने तक इस कार्य को अंजाम तक पहुंचा दिया भी जाएगा।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर एवं निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नालों की सफाई लॉकडाउन के दौरान ही आरंभ कर दी गई थी और अब जो चंद बड़े नाले बचे हैं,उसमें जेसीबी तथा ट्रैक्टर लगाकर भारी मात्रा में मलबा निकाल इन नालों की सफाई का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्योंकि नालों की सफाई का कार्य उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल रहा,इसलिए यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है,ताकि आने वाली वर्षा ऋतु में नगर निगम क्षेत्र की जनता को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।उन्होंने यह भी कहा कि विगत अनेक वर्षों से नगर में नालों की सफाई सही ढंग से नहीं होने तथा जल निकासी के न होने एवं जलभराव की जटिल समस्या के चलते क्षेत्र की जनता को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था तथा उन्होंने छः माह पूर्व हुए मेयर के चुनाव में इस मुद्दे को बड़े ही जोर-शोर से उठाया था।नगर की जनता को आश्वासन दिया था कि यदि उन्हें नगर पुत्र के रूप में सेवा करने का मौका मिला तो आने वाले अगले वर्ष में वह इस समस्या को अपने स्तर से पूरी पारदर्शिता के साथ हल कराने का प्रयास करेंगे,जिसके चलते उन्होंने सबसे पहले इस कार्य को आरंभ करने के आदेश दिए,ताकि नालों एवं नालियों की उचित ढंग से सफाई की जा सके,जिस पर उनके द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने को लेकर पूरा ध्यान दिया गया। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नालों की सफाई का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है और नगर निगम द्वारा यह प्रयास हो रहा है कि नालों की सफाई की जाए तथा जहां-जहां भी नाले क्षति ग्रस्त दशा में है उनकी मरम्मत कराई जाए।जनता की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम पूरी तरह गंभीर है और वर्षा ऋतु के कारण जिन समस्याओं से जनता को गुजरना पड़ता है,उसका समाधान करना नगर निगम की प्रथम प्राथमिकता भी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *