सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए पर्व, गाइडलाइन का करें पालन: पंकज गैरोला

मंगलौर। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारे वह सद्भाव का प्रतीक होते हैं। इसलिए सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र की शांति को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसी के साथ कोविड-19 के नियमों का भी पालन जरूरी है। सोमवार को कोतवाली परिसर में नागरिकों के साथ बैठक करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने कहा कि बुधवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। बुधवार को ही बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती भी है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में किया जाना है। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से कहा कि त्योहारों को जिस प्रकार से पहले शांति सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाते आए हैं, उसी प्रकार से मनाएं, कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाए तथा एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में न आएं यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली, उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ, महिला उपनिरीक्षक ललिता खंडेलवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ शमशाद, भुट्टो प्रधान, सतीश प्रधान, राकेश कुमार, अनंतराम, मोहम्मद आमिर, शमीम अहमद, अजमल खां, संतोष कुमार, संदीप, राजीव, मलखान, नरेंद्र कुमार, आशुतोष, विकास, शंभू नारायण, अनीस अहमद, मोहम्मद जुल्फिकार, राशिद अली आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *