किसानों के विकास के लिए बनाए गए हैं नए कृषि कानून, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया

रुड़की । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने कहा कि कृषि कानून पर कुछ राजनीतिक दल भ्रातिंया फैला रहे हैं। जबकि नए कृषि कानून किसानों के विकास के लिए बनाए गए हैं। केंद्र कि मोदी सरकार किसान हित में काम कर रही है, जो कानून बनाए गए वह किसानों की बेहतरी के लिए है। पुरानी तहसील क्षेत्र में विश्वकर्मा चौक के निकट निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में पंहुचे सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से टली नहीं है। इसलिए सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा जब तक वैक्सीन तैयार नहीं होती तब तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कर ही कोरोना बचाव किया जा सकता है। कहा कि कृषि कानून बनाकर केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। जिन राजनीतिक दलों ने हमेशा किसानों की आवाज दबाने का काम किया आज वह कानून को लेकर भ्रांती फैला रहे हैं लेकिन इस काम में वह कभी कामयाब नहीं होंगे। बंसल ने दावा किया कि मोदी सरकार ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। चिकित्सा शिविर के आयोजक ध्रुव गुप्ता ने बताया कि शिविर में मास्क, सेनेटाइजर, मल्टी विटामिन और अन्य दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार सभी वर्गों और क्षेत्रों का तेजी से विकास कराने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा किसानों के हितों के प्रति चिंतित रहते हैं इसीलिए उन्होंने किसानों के विकास के लिए नए कृषि कानून लागू किए हैं। देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास बढ़ा है और सभी वर्ग के लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनों दिन और मजबूती के साथ राष्ट्र को आगे बढ़ाएं। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सतीश कौशिक,दायित्वधारी शोभाराम प्रजापति, डॉ. कल्पना सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, पार्षद नितिन त्यागी, पूनम त्यागी, डॉ. बीएल अग्रवाल, बृजपाल धीमान, रामगोपाल कंसल, नवीन जैन,दीपक पांडे ,प्रधान धीरज सैनी, गोविंद पाल ,राजकमल पुंडीर आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *