डंपिंग जोन को लेकर हरिद्वार आप ने खोला मोर्चा, कहा व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो करेंगे बड़ा आंदोलन

हरिद्वार । ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें नगर निगम द्वारा शहर का कूड़ा सराय में खुले में फेंकने का विरोध करते हुए नगर निगम जो जल्द ही डंपिंग जोन की व्यवस्था करने बात कहीं। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही यह व्यवस्था नही हुई तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि निगम अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है । शहर की पूरी व्यवस्था निजी हाथों में दे रखी है। जिससे शहर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । जिस निजी कंपनी को लाखों रुपये प्रतिमाह देकर शहर के कूड़े को इक्कठा करने की जिम्मेदारी दी गयी है । उसकी लापरवाही के चलते हरकी पौड़ी व आसपास के घाटों पर गंदगी पसरी पड़ी पड़ी है । नियमित रूप से घरों में कूड़ा नही उठ रहा। डंपिंग जोन की कोई व्यवस्था अभी तक नही की गई है । यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, जिला संगठन महासचिव खालिद हसन, उपाद्यक्ष अंकुर बांगड़ी, संदीप झाबरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष खलील राणा, नोरंगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु चौहान, मीडिया प्रभारी मोतिन अब्बासी, उपाद्यक्ष अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष महिल मोर्चा अंजू सिंगनिया,दीपक कुमार , दीप्ति चौहान, नरेश कुमार, मनोज कश्यप, कुंज शर्मा, टिंकू कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, मुसरलीन, संजय सैनी, दीपक ठाकुर, रविन्द्र शर्मा,हरिश्चंद्र,कुलदीप शर्मा , रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *