सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ज्वालापुर विधानसभा में 43 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- सरकार की नीति और नीयत किसान हित में

रुड़की । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्वालापुर विधानसभा में 43 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। बुग्गावाला को विकासखंड बनाने की भी सीएम ने घोषणा की। सीएम बोले, मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनों किसान हित में है।ज्वालापुर विधानसभा के मानुबास में आयोजित किसान मेले में मुख्यमंत्री धामी ने सीएम कहा कि नए कृषि कानून लागू होने से किसानों को फसल बेचने के लिए बड़े बाजार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सरकार ने उपनल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का काम किया है। नई खेल नीति तैयार की जा रही है जिसे अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के प्रस्ताव पर हरिपुर टोंगिया को राजस्व ग्राम बनाने, बुग्गावाला को विकास खंड बनाने, एक डिग्री कॉलेज, इब्राहिमपुर मसाही में इंटर कालेज, हद्दीपुर में डिग्री कालेज, मानुबास में स्वास्थ्य केंद्र, लालवाला में पुल निर्माण करने सहित अन्य कई घोषणाएं की। इसके साथ ही 43 करोड़ के कामों का शिलान्यास किया गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जो लोग किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ भ्रमित कर रहे है वह गलत है। किसानों को इन कृषि कानूनों से कोई नुकसान नहीं है। इसका पूरा लाभ किसान को मिलेगा। कुछ किसानों को कृषि विभाग व अन्य विभागों की ओर से प्रोत्साहन राशि के चेक भी बांटे। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधायक सजय गुप्ता, रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान सैनी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, भाजपा नेता मुनीष सैनी, राजबाला सैनी, श्यामवीर सैनी, डॉ. कल्पना सैनी, योगेश चौहान, अनिल अरोड़ा, नेहा, अरविंद अश्वनी कांबोज, हेमा पांडेय, सुधा, लता, पूनम, सतेंद्र, रवींद्र, रीता सैनी, भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति, कुंवरपाल, प्रदीप, अमित, प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *