नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को तिरंगा भेंट कर किया हर घर तिरंगा अभियान का आगाज

शिवालिक नगर । नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ शिवालिक नगर एबीसीडी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों को तिरंगा भेंट कर किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि कोई भी घर बिना तिरंगे के न रहे। राजीव शर्मा कहा कि इस महोत्सव को हमें अपने क्षेत्र में भव्यता के साथ मनाना है। नगर पालिका क्षेत्र के सभी तिराहों, चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और शहीद स्मारकों की साफ-सफाई करके रोशनी से जगमग किया जा रहा है। अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा उपलब्ध कराने के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। हमारा लक्ष्य हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में एक भी मकान तिरंगा लगने से न रह जाए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव को सबसे बड़े पर्व के रूप में जोश और उमंग के साथ मनाएं। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, रविकांत गुप्ता, कैलाश भंडारी, रितु ठाकुर, धर्मेंद्र विश्नोई, आशीष चौहान, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, देवेंद्र चौहान, गौरव गुर्जर, आशीष रस्तोगी, शुभम, दीपक शुक्ला, ओम शुक्ला, मुकेश लोहाटी, आशीष चौहान, बंसीलाल, जेसी क्वात्रा, रविकांत गुप्ता, एनके गर्ग, एसपीएस चौहान, गुरमीत सिंह, उमेश शर्मा, डीके गोयल, जीसी बंसल आदि मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *