कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत की पांच साल में कम हुई संपत्ति, करोड़पति से लखपति हुए हरीश रावत

देहरादून । उत्तराखंड में कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास कितनी संपत्ति है, इसकी जानकारी हरीश रावत के चुनावी हलफनामे से मिली है। हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन कर चुके हैं। हरीश रावत ने अपना हलफनामा जमा करने के दौरान बताया है कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं। पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है। हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं। हरीश रावत के पास 25,000 रुपए नगद हैं जबकि पत्नी के पास कैश 1,15,72,298 रुपए नगद हैं। बैंक में उनके नाम 20,65,891 रुपए पत्नी के नाम 56,19,557 रुपए हैं। हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10,76,354, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65,681 रुपए हैं। उनके नाम की एलआईसी 10,30577 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12,90,375 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है। हरीश रावत के अपने नाम से कोई वाहन है। उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है। इस कार की वर्तमान कीमत 5,81,279, है। वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,49,245 है। हरीश रावत के पास 15 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹75,000 है। उनकी पत्नी के नाम 190 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹95,00,000 है। पत्नी का दिल्ली में एक पेट्रोल पंप है, जिसकी वैल्यू 83,53,388 है जबकि अन्य बिजनेस 1,00,70,355 के हैं।हरीश रावत के पास इसके अलावा अल्मोड़ा में पैतृक निवास है। मोहनरी गांव में उनके नाम 2.668 एकड़ जबकि पत्नी के नाम 0.0843 एकड़ जमीन है जबकि उनके नाम पर कोई लोन नहीं है जबकि पत्नी रेणुका के नाम पर 1,65,25,569 का ऋण है। हरीश रावत 2017 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। 2017 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में कहा था कि 2017 में उनके खाते में 1,69,54,767 रुपए जमा थे जबकि पत्नी के खाते में 1,49,20,118 रुपए थे पत्नी और उनके नाम एक ₹1,00,000 की एनएससी जबकि पोस्ट ऑफिस के खाते में उनके नाम से 40,524 जबकि पत्नी के नाम से 11,51,139 जमा थे। हरीश रावत का 7 लाख जबकि पत्नी का 17 लाख रुपय का जीवन बीमा बताया गया था। पत्नी के नाम स्टॉक बिजनेस में 64,56,912 का निवेश बताया गया था। 2017 की तुलना में हरीश रावत की चल संपत्ति कम हुई जबकि पत्नी की संपत्ति में वृद्धि हुई है। 2017 में हरीश रावत की चल संपत्ति 1,79,52,337 थी जो 2022 में 43,72,822 रह गई है जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत की चल संपत्ति 2017 में 3,52,62,545 थी जो बढ़कर अब 3,90,52,178 रुपए हो गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *