जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने शिविर में स्थानीय लोगों की शिकायती पत्रों पर सुनवाई की, एक सप्ताह में निस्तारण करने के डीडीओ को दिए आदेश

रुड़की / लक्सर । जिलाधिकारी सी रविशंकर ने खानपुर के बालावाली में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों की शिकायती पत्रों पर सुनवाई की। इस दौरान सबसे ज्यादा प्रार्थनापत्र शौचालय व इंदिरा आवास की बनवाने को लेकर आए। डीएम ने इन सभी का एक सप्ताह में निस्तारण करने के आदेश डीडीओ को दिए।बुधवार को तहसील प्रशासन ने बालावाली के राजकीय हाईस्कूल में शिविर का आयोजन किया। शिविर में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बालावाली, डुमनपुरी, मंसूरपुर उर्फ कपूरो, कलसिया व गिद्धावाली गांव के लोगों की शिकायतों और समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में कुल 265 प्रार्थनापत्र आए, जिनमें 171 ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित थे। इनमें भी सौ से अधिक प्रार्थनापत्रों में ग्रामीणों ने सरकारी योजना से पक्का मकान या शौचालय बनवाने की मांग की। डीएम ने खानपुर के बीडीओ पवन शर्मा से पूछा तो उनका कहना था कि दो साल से शौचालय या आवास की कोई डिमांड नहीं आई है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डीडीओ को शौचालय व आवास संबंधी प्रार्थनापत्रों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के आदेश दिए। कुड़ी भगवानपुर के गोपाल कुंडलीवाल ने गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की। डुमनपुरी के लटूर ने बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। बालावाली की ममता ने गांव में भूमिगत पेयजल लाइन बिछाने की मांग रखी। गिद्धावाली के अनिल ने बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग उठाई। प्रार्थनापत्रों पर डीएम ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने गंगा नदी पर बने तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा से निपटने के इंतजामों की एसडीएम से जानकारी ली।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *