पौधारोपण कर मनाया भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस, पौधों की रक्षा करने का लिया संकल्प

रुड़की । भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस 10 जुलाई को भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने वृक्षारोपण करके मनाया। यह वृक्षारोपण समारोह डॉ प्रदीप रस्तोगी की चेयरमैनशिम में पर्यावरण समिति के प्रयास से बहुत शानदार तरीके से मनाया गया। गायत्री माता मंदिर के निकट दांया नहर किनारा पर अमलतास के 10 पौधे रोपित किये गए जो कि हमारी माननीय सदस्य वंदना मोहन द्वारा दिए गए। इस अवसर पर समर्पण शाखा के सदस्य मेयर गौरव गोयल ने भी पौधरोपित किया। इस अवसर पर वाईपी सिंह, वीणा सिंह डॉ राजेन्द्र पाल,डॉ सुधीर चौधरी, डॉ अजय भार्गव ,डॉ मधुलिका चौधरी, डॉ संगीता गर्ग, डॉ संजय जैन, पंकज गुप्ता, आर डी सिंह, आर सी सतिया, एस जी जैन, हर्ष प्रकाश काला, यू सी सिंघल, दिलीप प्रधान, प्रो रमा भार्गव, मीना रस्तोगी, रानी जैन, मति मृणालिनी शर्मा, रेखा गोयल, अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा, एवं सचिव डॉ राजीव गोयल उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण में अति उत्साह से हिस्सा लिया। पौधों के चारो और ट्री गार्ड भी लगाए गए जिनका फेब्रिकेशन डॉ राजेन्द्र पाल जी द्वारा करवा गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *