चार घंटे तक धधकता रहा खानपुर रेंज का जंगल, वनकर्मियों की लापरवाही, रेंजर ने मीडिया को उलझाए रखा, डीएफओ के पास फोन पहुंचते ही तुरंत पहुंचे रेंजर

बुग्गावाला । मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही जंगल भी आग से धधकने लगे हैं, लेकिन फायर सीजन में अलर्ट रहने की बात करने वाले वन विभाग के कर्मचारी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे कई हेक्टेअर जंगल जलकर राख हो रहे हैं। गुरुवार को खानपुर रेंज के जंगल आग लग गई, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी कहीं नजर नहीं आए। जिससे आग बेकाबू होते हुए शाम चार बजे करीब चार किमी इनायतपुर के जंगल तक फैल गई। इससे क्षेत्र में चारों तरफ धुआं फैल गया। लोगों का कहना है कि जंगल गर्मियों में हर वर्ष आग की चपेट में आ जाते हैं, लेकिन अभी तक आग लगाने वाले असामाजिक तत्व पकड़ में नहीं आते हैं। रेंज अधिकारी राम सिंह ने बताया कि वन सरपंच और वन कर्मी वनाग्नि पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। मीडिया के माध्यम से जानकारी देने के बाद भी रेंजर उलझाने में लगे रहे। डीएफओ के फोन पर रेंजर राम सिंह पर मौके पर पहुंचे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *