पैंटलेस होकर फैशन गोल देने निकलीं मलाइका अरोरा बुरी तरह हो रहीं ट्रोल, नेटिजेंस बोले, ऊपर सर्दी नीचे गर्मी
मुंबई । बॉलीवुड की छंइयां छइयां गर्ल मलाइका अरोड़ा अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी मशहूर हैं। अर्जुन संग डेट नाइट हो या फिर गर्लगैंग संग ब्रंच पार्टी या फिर मलाइका का फैमिली टाइम एक्ट्रेस हर बार अपने स्टाइल सेंसे को लेकर सुर्खियों में आ ही जाती हैं। इस बीच उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने फैशन को एक लेवल और ऊपर कर दिया है। मगर नेटिजेंस को उनका स्टाइल कुछ रास नहीं आया है। मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा का एक स्पॉटेड वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मलाइका बिल्डिंग से बाहर निकलकर आती देखी जा सकती हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ बेज कलर का हाफ स्वेटर को पेयर किया है। इस शर्ट को उन्होंने शर्ट उन्होंने ड्रेस की तरह कैरी किया और साथ में पीच न्यूड कलर के बूट्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया। मेकअप और हेयर की बात करें तो मलाइका इस दौरान नो मेकअप के साथ हेयर बन में नजर आईं, उनके हाथ में एक स्लिंग बैग भी देखा जा सकता है। वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसे देखने के बाद निटेजेंस की ओर से ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ ही मिनटों में 2 लाख से ज्यादा बार देखे गए इस वीडियो को 10 हजारो लोगों ने लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो लोगों ने मलाइका को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, बोरा कहां से उठा ली, दूसरे ने लिखा, पैंट भूल गई क्या, एक अन्य ने तो हद ही कर दी, यूजर ने लिखा, कुत्तों को सर्दी में कुछ ऐसा ही पहनाते हैं हम। वहीं कुछ लोगों ने मलाइका को ट्रोल करने के लिए यूक्रेन का जिक्र करते हुए लिखा, यूक्रेन से आई है क्या फ्लाइट लेकर। कुछ लोगों ने तो हद ही पार कर दी है। एक ने लिखा, ऊपर मनाली नीचे गोवा, एक और ट्रोलर ने इसी तर्ज पर लिखा, ऊपर सर्दी नीचे गर्मी।