किसान कांग्रेस ने इकबालपुर मिल के महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, नवंबर के पहले सप्ताह में पेराई सत्र चालू करने की मांग की

रुड़की । किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार के नेतृत्व में इकबालपुर मिल के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांग की गन्ना मील नवंबर के प्रथम सप्ताह पेराई सत्र चालू करें। गन्ना पर्ची वितरण में गड़बड़ी हेतु पिछले पेराई सत्र में किसानों को पर्ची वितरण में जो गड़बड़ियां हुई वह इस सत्र में उसकी पुनरावृति ना हो। यार्ड में गन्ना किसानों को समुचित साधन व टोकन व्यवस्था दुरस्त की जाए। नए सत्र का भुगतान 15 दिन बाद करे ना करने पर ब्याज सहित भुगतान देना होगा। ऊपर दी गई मांगों पर तुरंत ध्यान दिया अगर 15 नवंबर तक पूरा नहीं किया गया तो किसान कांग्रेस को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मिल प्रबंध तंत्र की होगी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष उदय त्यागी, पूर्व डायरेक्टर ब्लॉक अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष अमित त्यागी, जिला उपाध्यक्ष ब्रजपाल प्रधान, जिला महासचिव सुन्दर चौधरी, किसान नेता सुधीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *