पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, पृथ्वी संरक्षण की ली शपथ, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो के बच्चों ने दिखाया जज्बा

रुड़की । कोविड-19 के संक्रमण के चलते जहां लोक डाउन में शिक्षण संस्थाएं बंद है वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार रुड़की के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में ऑनलाइन शिक्षा शिक्षण कार्य चल रहा है । जहां एक ओर ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं वहीं पाठ्य सहगामी गतिविधियों का भी ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है । इन गतिविधियों के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इन गतिविधियों के अंतर्गत ड्राइंग एंड पेंटिंग ,निबंध लेखन एवं स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय की बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर गूगल फॉर्म के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण की शपथ ली। इस शपथ में 1000 से भी ऊपर प्रपत्र भरे गए । ज्ञातव्य है कि इस प्रपत्र में पृथ्वी के संरक्षण से संबंधित पांच संकल्प दिए गए हैं जिन्हें प्रपत्र भरने वाला अंकित करता है। विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी समरसता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी तथा लोक डाउन की वजह से छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं अन्य गतिविधियों में कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *