रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, कहा पंडित जी के एकात्म मानववाद व अंत्योदय के मंत्र सदैव हमें जनकल्याण व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे

रानीपुर। भाजपा विधायक आदेश चौहान ने आज रानीपुर विधानसभा के अधिक से अधिक बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी जयंती मनाई । इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद का मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहा है। वे वास्तव में वैचारिक निष्ठा एवं व्यावहारिक कर्मशीलता के अप्रतिम उदाहरण थे। पं.दीनदयाल एक महान चिंतक, विचारक और दार्शनिक होने के साथ ही एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे। भारतीय जनता पार्टी उन्हीं के पद चिन्हों पर चल रही है उनका एक ही उद्देश्य था पंक्ति के आखिरी छोर पर खड़े हुए व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई सभी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के सिद्धांत को परिलक्षित करती मोदी सरकार की कुछ जन-कल्याणकारी योजनाएं के बारे में भी बताया जिसमें। प्रधानमंत्री जन-धन योजना
मुद्रा योजना, आवास योजना, कौशल विकास योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत
जन औषधि केंद्र, एक देश-एक राशन कार्ड
विधायक आदेश चौहान ने बूथ स्तर तक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष व भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *