केयर सेंटर से स्वस्थ होकर लौट रहे लोगों को पीपल के पौधे दिए गए, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा पौधारोपण अभियान में विशेष रूचि ले जागरूक नागरिक और सामाजिक संगठन

रूड़की । कोविड-19 केयर सेंटर पर आज 200 लोगों ने टेस्ट कराए। जबकि 4 लोग स्वस्थ होकर केयर सेंटर से अपने घर लौट गए हैं। कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे लोगों को शहर विधायक प्रदीप बत्रा और स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने पीपल का पौधा और स्टीमर भेंट किया और उनसे आग्रह किया है कि नेचुरल आॅक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वह घर जाकर परिवार के लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। विधायक ने कहा कि जब तक नेचुरल आॅक्सीजन की उपलब्धता नहीं बढ़ेगी तब तक इस तरह की परेशानियां उत्पन्न होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों के अलावा प्रत्येक जागरूक नागरिक को अपने करीब के क्षेत्र में कम से कम दो-तीन पौधे जरूर रोपने चाहिए। इस बार रुड़की से लेकर हरिद्वार तक गंगनहर से सटे क्षेत्र में जहां पर भी खाली भूमि है । वहां पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी प्रकृति प्रेमियों और सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। जिसमें पीपल और नीम के पौधे अधिक रोपे जाएंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने केयर सेंटर के सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और कहा है कि समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे सभी जागरूक नागरिकों और संगठनों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। आज सेंटर पर 200 कोविड टेस्ट कराए गए। 4 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से गिरने पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की तरफ सरकार द्वारा महामारी की रोकथाम की दिशा में प्रभावी अभियान चलाया गया है। इसी के तहत संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने कहा है कि पौधारोपण अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि भविष्य में आॅक्सीजन की कमी न आ सके। उन्होंने कहा कि पीपल और नीम के पौधे लगातार उपलब्ध कराए जाएंगे। संजय सैनी, मयंक मेहंदीरत्ता, आलोक कुमार , अमित पाटिल, नीलम, नरेश यादव प्रेमनाथ सेठी, अशोक त्यागी, राहुल चांदना, भूपेंद्र, पाल , सतेंद्र राणा , संजय ठाकुर, , सत्यम राणा, कुणाल सचदेवा, नवीन गुलाटी, निशांत राणा, शुभम चौधरी आदि मौजूद रहे । सभी ने केयर सेंटर पर आने वाले लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया और उनसे कहा है कि सभी सावधानी बरतें और जागरूक रहें। अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी कोविड-19 प्रति जागरूक बनाए रखें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *