पौधों से मिलती आक्सीजन व औषधि: नमामि बंसल, ग्रीन आर्मी इंडिया संस्था के तत्वावधान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 20 औषधि पेड़ लगाए

रुड़की । आज ग्रीन आर्मी इंडिया संस्था के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष शुभम चौहान के नेतृत्व में अथिति रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल जी व भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट, उपप्रधान ढंढेरा अनिल कुमार व शुभम शर्मा द्वारा एस डीएम कार्यालय एवं तहसील क्षेत्र अटल अन्नपूर्णा केंटिन के आसपास व सहन में अशोक व गिलोय ,नीम व कनेर इत्यादि 20 वृक्ष लगा पौधरोपण किया गया पौधा रोपण कर रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा की ग्रीनआर्मी इंडिया तारीफे काबिले है जिस प्रकार वह कोरोना काल से पूर्व निरन्तर प्रकृति को हरा भरा रख मानव जाति को एक ओषधि देने का पुन्य कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि पौधरोपण से मानव जाति को जीवनदायिनी ओषधि की प्राप्ति होती हैं पुरातन काल से ही वृक्ष जीवन का सार बना रहा है इस कोरोना काल में प्रत्येक मनुष्य को अपने सफलजीवन हेतु एक वृक्ष लगा अपने बच्चों की तरह पालन पोषण कर मानवीय जीवन को सार्थक करना चाहिए हमे ग्रीन आर्मी इंडिया संस्था के पदाधिकारियों ने इस पुण्य कार्य पौधरोपण में सहभागिता कराई जिसके लिए हम हमेशा ग्रीन ऑर्मी इंडिया के प्रत्येक पुनीत कार्य मे पूर्णरूपेण है व रहेंगे ग्रीन आर्मी संस्थापक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते कहा कि हमारी संस्था के समाज कल्याण व मानवीय जाति को कोरोना से बचाव मिशन मे हमारा इसी प्रकार आप सब उत्साह वर्धन करतें रहना ताकि समाज स्व्स्थ व स्वच्छ बना रहे पौधरोपण समय विनीत त्यागी,रवीं चौहान, दीपक चौहान, राजेश मारवाह,अनिल कुमार नाजिर , सचिन ,नरेश कुमार,पंकज आदि ने सहभागिता की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *