गंगनहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी कराए जाएंगे, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने गंगनहर में स्नान करते समय युवकों के डूबने पर चिंता जताई

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्नान करने के दौरान युवकों के गंगनहर में डूबने की घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक महीने दो तीन ऐसी दुखदाई घटनाएं सामने आ रही है। सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन की हिदायतों को गंभीरता से लेना चाहिए स्ना।न करते समय युवकों को सावधानी बरतनी चाहिए। पेरेंट्स को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। ताकि गंग नहर में स्नान करते समय डूबने की घटना थम सके। उन्होंने कहा है कि सोलानी पार्क से लेकर नगर निगम पुल तक जल्द ही सुरक्षा के इंतजाम कराए जाएंगे । इस बीच कई जगह जंजीर लगवाई जाएगी। क्योंकि देखने में यह भी आ रहा है कि कई बार गंगनहर की पैड़ी पर बैठे युवक व अन्य लोग भी रपट कर गंग नहर में बह जाते हैं। जब वह तेज बहाव की चपेट में आते हैं तो बीच में कहीं कोई सुरक्षा जैसी चीज नहीं है। इसीलिए जंजीर लगवाई जाएंगी। ताकि कोई पैड़ी से रपटकर गंग नहर में बहता है तो वह जंजीर पकड़ कर अपने आप को बचा सके। जंजीर लगाने का यह कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने यह भी बताया कि सोलानी पार्क से लेकर नगर निगम पुल तक गंग नहर के दोनों ओर ग्रील लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं में यह कार्य काफी समय से मंजूर है और इसके लिए बजट भी आवंटित हो चुका है यह कार्य भी जल्द शुरू कराया जाएगा। गंग नहर की दोनों पर किनारों को साफ सुथरा बनाया जाएगा। शासन स्तर से स्वीकृत हुए प्रोजेक्ट में सिंचाई विभाग गंगनहर की खाली भूमि में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे।संगम के दोनों पार्को में मनोरंजन उपकरण लगेंगे। गंगनहर से संचालित रंग बिरंगे फव्वारे लगाए जाएंगे। संगम पार्क के आसपास के क्षेत्र को भी आधुनिक तरीके से नया लुक दिया जाएगा।संगम से लेकर शेर तक के घाटों को हरकी पैड़ी सा नजारा दिया जाएगा।गंगनहर के दोनों ओर फैंसी ग्रिल भी लगाई जाएगी।गंगा की मूर्ति के आसपास के माहौल का आध्यात्मिक रूप दिया जाएगा। गंगा, गंगनहर, सोलानी जल सेतु के अलावा कई डैम के मॉडल भी रखे जाएंगे।संगम पर गंगनहर की धारा को और निखरता रूप दिया जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने ने कांवड़ पटरी के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा है कि बहुत अच्छे ढंग से यह कार्य हो रहा है। शहर विधायक ने इस कार्य में तेजी लाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य कार्यों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *