ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं को सराहा, कहा वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के प्रति और जागरूकता बढ़ाई जाए

पिरान कलियर । कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय इंटर कालेज में लगाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। टीकाकरण का लाभ सभी लोगों को मिल सके। इसके लिए उन्होंने जागरूकता अभियान तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही स्तर पर टीकाकरण और कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहना चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि सभी युवाओं को वैक्सीन लगवाना जरुरी है। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना और अन्य सावधानियों का ध्यान रखना होगा। टीकाकरण के लिए आने वाले युवाओं को स्वयं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। सामाजिक संगठनों विशेषकर युवाओं के सहयोग से ही वैक्सीनेशन की रफ्तार को और भी तेज किए जा सकेगा। टीकाकरण के लिए आने वाले युवा धैर्य बनाकर अपनी बारी का इंतजार करें और अपने नंबर आने पर पर शांतिपूर्वक टीकाकरण करवाए। डॉक्टर दिली रमन ने कहा कि 18 साल और 45 साल के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी युवाओ से अपील है कि स्लॉट बुक कर टिका जरूर लगवाए।यह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस मौके पर इमलीखेड़ा चिकित्सा प्रभारी दिली रमन, फार्मशिष्ट प्रभारी ब्रिजेश कुमार, लेब टेक्नीशियन अरविंद सैनी, इलमचंद आदि मौजूद रहें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि सभी जगह इसी तरह से व्यवस्थित ढंग से टीकाकरण और टेस्टिंग का कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों को कोविड-19 के नियमों के साथ ही कोरोना कर्फ्यू को सही ढंग से पालन करना होगा तभी महामारी से बचा जा सकेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *