प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पौधारोपण किया, कहा पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जरूरी हैं पौधारोपण

रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुड़की द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर प. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने पीपल, नीम, पारिजात, गुड़हल, आदि कई वृक्ष लगाए। प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए वृक्षरोपण करना अति आवश्यक है । नगर अध्यक्ष अरविन्द कश्यप ने कहा करोना महामारी में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी खली उसको देखते हुए पेड़ लगाना अब आवश्यक हो गया । इसअवसर पर नगर महामंत्री कमल चावला ने कहा हमारे पूर्वजो ने जो पेड़ रूपी धरोहर हमें प्रदान की है । उसे हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए संजो के रखनी है इसलिए लोगो से निवेदन है पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल सरंक्षक सचिन गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता, नगर अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, नगर महामंत्री कमल चावला, नगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी, सुबोध यादव, कवलजीत मनचंदा, आदि उपस्थित रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *