अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने पर पुलिस कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई, पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

हरिद्वार । पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह रावत उप निरीक्षक श्याम सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। हे0कॉ0 बलवन्त सिंह रावत का जन्म दिनांक 15.05.1960 को हुआ एवं दिनांक 10.10.2001 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के उपरान्त श्री बलवन्त सिंह रावत को दिनांक 08.02.2017 को हेड कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। बलवन्त सिंह रावत मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी है। यह पुलिस विभाग में आने से पूर्व सेना से भी सेवानिवृत्त हुये है। श्री बलवन्त सिंह रावत के द्वारा पुलिस विभाग में 18 वर्ष 07 माह 21 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। श्री बलवन्त सिंह रावत भर्ती होने के पश्चात से जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे है। उ0नि0 श्याम सिंह का जन्म दिनांक 15.05.1960 को हुआ एवं दिनांक 01.01.1979 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के उपरान्त श्री श्याम सिंह को दिनांक 14.11.2006 को हेड कानि0 एवं 11.02.2011 को उ0नि0(वि0श्रे0) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। श्री श्याम सिंह मूल रूप से जनपद रूद्रप्रयाग के मूल निवासी है। श्री श्याम सिंह के द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 04 माह 30 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। उ0नि0 श्याम सिंह जनपद हरिद्वार के साथ ही चमोली, पौड़ी गढ़वाल एवं देहरादून मंे भी नियुक्त रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत हुए दोनों पुलिस कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी तथा महोदय द्वारा उक्त को सम्बोधित करते हुये उनके अधिवर्षता सेवानिवृत्ति, स्वस्थ एवं समृद्धशाली हो सके इसके लिए समस्त पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाऐं देते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी वे अपने आप को पुलिस परिवार का सदस्य समझते रहेंगे और उनका सहयोग एवं सदभावनाएं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *