किसानों को लुभा रही गन्ने की रिंग पिट विधि, किसान सागर ने कहा यह विधि किसानों के लाभदायक, चार गुणा होगी गन्ने की फसल

भगवानपुर । क्षेत्र के किसान गन्ने की बंपर पैदावर लेने के लिए नई विधि का प्रयोग कर रहे हैं। गांव कलालहटी के किसान सागर चौहान ने रिंग पिट विधि से दस बीघा गन्ने की बुवाई कर रखी है। इस विधि की बुवाई देख राहगीरों के कदम बरबस रुक रहे हैं। और किसान सागर चौहान से जानकारी ले रहे हैं।
विकास खंड भगवानपुर के गांव कलालहटी में सागर चौहान पुत्र दृगपाल मध्यम वर्गीय किसान हैं। गन्ने की अधिकतम पैदावार लेने के लिए उन्होंने रिंग पिट (गड्ढा विधि) से गन्ने की बुवाई की है। 5-5 फुट वर्गाकार की दूरी से गन्ने की फसल की लाइन खेत में कहीं पर खड़े होकर देखें तो सीधी दिखाई दे रही है। बताया कि रिंग पिट विधि से खेत में गन्ने की बुवाई से किसान पांच साल तक पेडी फसल की पैदावार ले सकता है, इससे गन्ने की पैदावार कम नहीं होगी। वहीं फसल में अन्य विधि से बोए गन्ने की फसल के मुकाबले इस विधि से बोए गन्ने की फसल में रोग से लड़ने की अधिक क्षमता होती है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *