रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना, 20 दिसंबर को सचिवालय में निकालेंगे रैली, मंडलीय कार्यशाला की भूमि का जबरन अधिग्रहण करने के विरोध में दिया धरना

रुड़की । रुड़की डिपो बस स्टैंड पर बुधवार को कर्मचारियों ने धरना दिया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर यह धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता करते हुए रोडवेज कर्मचारी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी महकार सिंह ने कहा कि देहरादून में डिपो और मंडलीय कार्यशाला की भूमि का जबरन अधिग्रहण करने के विरोध में धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रमुख शहरों देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि शहरों में वाहनों की संख्या अधिक होना बताकर बस अड्डों को शहर से बाहर स्थानान्तरित कर रही है। ओने-पौने दामों में बस अड्डों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। वहीं बस अड्डों के शहर से बाहर जाने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही डग्गामार बसों को बढ़ावा मिलेगा। बताया कि इसके विरोध में 17 दिसंबर को प्रत्येक मंडलीय कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जबकि 20 दिसंबर को देहरादून में सचिवालय में रैली निकाली जाएगी। धरना देने वालों में हामिद अली, सोमप्रकाश, संत कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार, सत्यवीर सिंह, मामराज सिंह, नाथूराम, गजेंद्र कुमार, अजय सैनी, अमरजीत सिंह, प्रदीप कुमार, रवि दत्त, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, अल्ताफ अहमद, ओमवीर सिंह, अकबर खान मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *