नगर निगम रुड़की ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते शहर को किया सैनिटाइज, कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई

रुड़की। आज रविवार के दिन शहर मैं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा शहर में कर्फ्यू(पूर्ण लॉकडाउन) लगाया गया, जिसमें नगर निगम रुड़की द्वारा सैनिटाइजेशन की कमान संभाली गई, आज सभी सार्वजनिक जगहों को सेनीटाइज किया गया जिसमें नगर निगम द्वारा आज मेन बाजार सिविल लाइन रोडवेज रेलवे स्टेशन और अन्य सभी सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया। मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि शहर में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है, आवश्यक होने पर भी घरों से बाहर निकले अनावश्यक कार्यों के लिए घरों से बाहर ना निकले अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा सभी आमजन से यह अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कॉविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें वह घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, 6 फीट की दूरी बनाए रखें, समय-समय पर हाथ धोने व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *