खानपुर ब्लॉक में शिक्षा विभाग के दोनों कार्यालय सील, ऑडिट करने आई टीम के एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, विभाग की टीम को तत्काल कोविड टेस्ट कराने के आदेश दिए गए

रुड़की । खानपुर ब्लॉक में सरकारी स्कूलों का ऑडिट करने आई टीम के एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद खानपुर में खंड शिक्षाधिकारी व उप शिक्षाधिकारी कार्यालय सील कर दिए गए हैं। ऑडिट कराने आए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्य को भी तत्काल कोविड टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। पिछले कुछ दिन से शिक्षा विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखंड में सरकारी स्कूलों का ऑडिट कराया जा रहा है। 12 सितंबर में लेखा विभाग की टीम ने खानपुर विकासखंड के स्कूलों का ऑडिट किया था। ऑडिट का काम एक ही परिसर में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया था। विकासखंड के 45 प्राथमिक, 14 उच्च प्राथमिक और 4 माध्यमिक स्कूलों के प्रतिनिधि अपने दस्तावेज लेकर ऑडिट कराने पहुंचे थे। ऑडिट करने के बाद टीम वापस चली गई थी। 13 सितंबर में ऑडिट करने आई टीम के एक सदस्य को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद खानपुर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उप शिक्षाधिकारी के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी का प्रभार देख रही दीप्ति यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर खानपुर में उप शिक्षाधिकारी व खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। भवन को सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही विद्यालयों से जो प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य ऑडिट कराने आए थे, और टीम से मिले थे, उन्हें भी तत्काल अपनी कोरोना की जांच कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऑडिट टीम के सदस्यों ने 7 सितंबर को कोविड की जांच के लिए हरिद्वार में सैम्पल दिया था। इसके बाद टीम जांच की रिपोर्ट आए बिना ही ऑडिट करने के लिए पूरे जिले में घूमती रही। इसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। साथ ही अंदेशा जताया जा रहा है कि इस लापरवाही की वजह से कई और शिक्षक भी कोरोना संक्रमण के दायरे में आ सकते हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *