आयकर अधिकारी बनना चाहती है शिवांगी चौहान, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सीबीएसई 12वीं में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, परिवार में जश्न का माहौल

बहादराबाद । मां सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवांगी चौहान ने सीबीएसई 12वीं में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। छात्रा शिवांगी चौहान रावली महदूद की निवासी है। बतााय कि उन्होंने कभी भी किसी प्रश्न के लिए गूगल या इंटरनेट का सहारा नहीं लिया। गूगल के ज्ञान को नाकारा और कहा कि पढ़ाई के लिए किताबें जरूरी है, फोन नहीं। उन्होंने कहा कि वह आयकर अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। शिवांगी ने बताया कि वह प्रतिदिन स्कूल के बाद पांच-छह घंटे पढ़ती थी। वह टाइम टेबिल बनाकर प्रतिदिन सभी विषयों को पढ़ती थी। बताया कि वह मोबाइल का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए करती थी। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती थी। शिवांगी का कहना है कि छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि इस पर दिया गया समय काम नहीं आता है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए करना चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *