जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सिल्ट सफाई कार्य का उद्घाटन किया, कहा किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल

रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसीलिए सभी क्षेत्रों में सिंचाई के संसाधन बढ़ाए गए हैं और गंग नहर से सिंचित क्षेत्रों में रजवाहे व गूल की मरम्मत कराई जा रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आज गुरूकुल नारसन क्षेत्र के उल्हेडा ग्राम में सिंचाई विभाग मुज्जफरनगर-खंड सिल्ट सफाई के कार्य का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि सिल्ट की सफाई होने से सिंचाई सुचारू रूप से हो सकेगी। इसीलिए सिल्ट की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा है कि किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह सिंचाई संबंधी किसी भी समस्या को लंबित ना रखें। किसान की ओर से सिंचाई की जो समस्या ब्लॉक ,तहसील या सिंचाई विभाग के विभिन्न खंडों में आए उसका त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विकास समिति की बैठक में सिंचाई संबंधी जो समस्याएं आती हैं उन्हें यदि कोई अधिकारी नजरअंदाज करता है तो निश्चित रूप से उसकी शिकायत शासन को की जाएगी। इसीलिए संबंधित अधिकारी किसानों की सिंचाई संबंधी समस्या को हल कराने में कतई भी लापरवाही ना बरतें। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि जिला पंचायत स्तर से किसानों को जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वह है दी जाएंगी ताकि किसान अपनी फसलों को बाजार में आसानी से ले जा सके इसके लिए बेहतर सड़के बनवाई जा रही हैं। सिल्ट सफाई कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता अजित चौधरी, इन्द्रजीत, अरूण चौधरी, राजीव राणा मैंने काफी लोग मौजूद रहे। सभी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्य की सराहना की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *