भाईचारे का पर्व है होली, रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के होली मिलन कार्यक्रम में जमकर उड़ा खुशी का गुलाल

रुड़की । एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन रामनगर कचहरी में किया गया। इस अवसर पर एक हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का उद्घाटन जिला जज विवेक भारती शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज विवेक भारती ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे का पर्व है। हम सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे के त्योहारों प्रेमभाव से मनाना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल का टीका लगा होली की बधाई दी। इसके बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें शायरों ने अपनी शायरी और नजमों से माहौल को खुशगवार कर दिया। इस रंगारंग कार्यक्रम का सभी अधिवक्तागणों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर अपर जिला जज रुड़की सुशील तोमर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, एसपी देहात स्वप्न कुमार सिंह, बार अध्यक्ष प्रवीन तोमर, सचिव पंकज कुमार, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, चौधरी अमरपाल, चौधरी लिल्लू सिंह, महबूब हसन, कपिल देव, राव राशीद अली, नीरज चौहान, गुलाम रसूल, ममतेश शर्मा, जावेद अख्तर, चौधरी बलवीर सिंह, सलीम अंसारी, चौधरी सत्यपाल सिंह, शिव कुमार सैनी, मुरसलीन अंसारी, विपुल वालिया, कमलेश राणा, फखरुद्दीन अंसारी, विनय शर्मा, एडवोकेट शमीम अहमद ,नदीम अहमद ,सचिन वर्मा मनोज शर्मा, गुलबशर, संदीप यादव, संजीव शर्मा, आजाद अली, जहांगीर आलम, चौधरी रविंद्र, जफरुद्दीन, चौधरी यशपाल, मो. अबबलीन, शमीम अहमद, अतुल शर्मा, शीतल कालरा, मो. नावेद राव, बालेश्वर, शाहजाद उमर, राकेश शर्मा, राव बिलावर, सेठराज, सुधीर शर्मा, मो. फज़ान, महक सिंह सैनी, राशिद अली, दिनेश धीमान, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, प्रेमचन्द्र शर्मा, मुनीर आलम, संजय शर्मा, मांगेराम, रिफाकत अली, तौकीर आलम, मो. इकबाल, अजय शर्मा, विनोद चौहान, अनुरोध गोयल, फैजान अली, नवीन जैन, संजीव जैन, रवि मोहन कौशिक, सतीश कुमार, रियाज अहमद, राजकमल पराशर, विनीत कुमार, राजीव शर्मा, मो. असिफ, चौधरी अनित, जुन्नूरैन अंसारी, पदम कुमार त्यागी, धीरेन्द्र पाल, अमरजीत सिंह, चौधरी राहुल, प्रदीप कुमार सैनी, प्रदीप कुमार वर्मा, सुभाष वर्मा, श्रीकांत धीमान, केसी तिवारी मनोज कुमार , प्रमोद कुमार, नरेश पुंडीर,आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *