कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हुईं बैठक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें
रुड़की । कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। तहसील में प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लोग सतर्कता बरतें। होली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं निकलने की अपील कर सफाई का ध्यान रखने को कहा गया। रुड़की में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। इसकी सूचना के बाद तहसील स्थित कार्यालय में जेएम नमामि बंसल, एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान, एसपी देहात एसके सिंह, सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बैठक की। जेएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि लोग जागरूक रहें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कहा कि होल पर्व नजदीक है। लोगों से अपील की कि परिवार के साथ घर पर होली मनाएं। सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। कहा कि सेनेटाइजर का प्रयोग करें। एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि लोग घबराएं नहीं। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह न फैलाएं।सरकार की ओर से दी जा रही जानकारी को देखें। कहा कि मेडिकल स्टोर स्वामी मास्क आदि का अतिरिक्त मूल्य न वसूलें। सीएमएस डॉ. कंसल ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें अगर जा रहे हैं तो चीजों को छूने से बचें।