रुड़की-देहरादून हाईवे पर रोडवेज बस में लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान, भगवानपुर के खानपुर चौक के समीप की घटना
भगवानपुर । रुड़की- देहरादून हाईवे पर शुक्रवार शाम भगवानपुर कस्बे के खानपुर चौक के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग धधक उठी। हादसे में करीब 30-40 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। हादसे में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार बस देहरादून से रुड़की जा रही थी। जैसे ही बस कस्बा भगवानपुर में पहुंची तो उसमें अचानक ही आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को सड़क के किनारे लगा लिया। साथ ही यात्रियों को तुरंत बस से उतरने को कहा। गनीमत रही कि आग के विकराल रूप लेने से पहले ही सभी यात्री सुरक्षित बस से उतर गए थे। सूचना पर दमकल की गाड़ी भी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब 10 मिनट के बाद आग पर काबू पाया जा सका।